Tuesday, February 21, 2012

समस्याओं से त्रस्त है वार्ड नंबर 13


अररिया : अररिया मुख्यालय के बीचों बीच बसे नगर परिषद का वार्ड नंबर 13 कई छोटी छोटी समस्याओं से ग्रसित है। हालांकि शहर का शिक्षित, विकसित एवं आर्थिक रूप से सबल माने जाने वाले इस वार्ड में कोई बड़ी समस्या नहीं है। मुख्य समस्याओं में काली मंदिर से खरैया बस्ती जाने वाली मुख्य सड़क के बगल से बना नाला पूरी तरह बेकार पड़ा है। नाला निर्माण में राशि का एक तरह से दुरूपयोग हुआ है। नाला से जलनिकासी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इतना ही नाला कई जगहों पर अतिक्रमित हो चुकी है। वार्ड नंबर 13 में जिला मुख्यालय में एक मात्र महिला कालेज लगभग 25 वर्षो से संचालित है जो पूरी तरह प्रशासन एवं सरकारी उपेक्षा का शिकार है। न बाउंड्री वाल, न शौचालय, कामन रूम और ही आवश्यकतानुसार कमरे है। वार्ड के पूरब उत्तर सीमा पर परमान नदी का कटान प्रतिवर्ष होता है।
मुहल्लावासी अमर नाथ मिश्र ने वार्ड में नियमित रूप से सफाई नहीं किये जाने की बात कही। सुरेन्द्र झा ने कहा कि नदी किनारे से बाबा जी कुटिया होते भगत टोला त के नदी के क्षार के बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। वार्ड वासी अब्दुस सलाम अधिवक्ता ने कहा कि आज भी दर्जनों गरीब लोगों का नाम बीपीएल में नहीं है। वार्डवासी रंजीत एवं संतोष कुमार ने महिला महाविद्यालय की दुर्दशा पर अपनी चिंता जताई है। वार्डवासी रंजीत आरती मिश्रा ने वार्ड पार्षद की। वार्ड नंबर 13 में कुल आबादी 2500 है। जिसमें 1200 वोटर है। दो सौ परिवार बीपीएल है तथा 40 लोगों को अन्त्योदय की सुविधा प्राप्त है। आंगनबाड़ी केंद्र एक है।
क्या कहते हैं वार्ड आयुक्त:
वार्ड आयुक्त अरूण कुमार मिश्रा का कहना है कि मेरा वार्ड लगभग शिक्षित एवं आर्थिक रूप से सबल है। इस वार्ड को पिछले पांच वर्षो से लगभग 35 लाख रूपये मिले हैं जिससे कृपानाथ मिश्र के घर से विनोद पंडित के घर तक पीसीसी, दिलीप मिश्र के घर से चौबे के घर तक नाला व पीसीसी एवं पीडब्लूडी सड़क से लक्ष्मण मिश्र के घर तक नाला एवं पीसीसी सड़क बनाया गया है। इस वार्ड में सड़क, बिजली एवं शिक्षा की कोई समस्या नहीं होने की बात श्री मिश्रा ने बतायी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस वार्ड में सभी जाति धर्म के लोग आपसी भाईचारगी के साथ रहते हैं। वार्ड आयुक्त अरूण मिश्रा ने कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही महिला कालेज में एक भव्य विवाह भवन बनाने की योजना है।

0 comments:

Post a Comment