अररिया, : बारहवीं वित्त आयोग की राशि से कचरा प्रबंधन के लिये खरीद की जमीन की राशि नगर परिषद अररिया ने वापस करा लिया है। मंगलवार तक जमीन मालिक ने 57. 03 लाख रूपये तथा निबंधन शुल्क व स्टाम मद की 5.93 लाख रूपये नप के खाते जमा कर दिया। राशि जमा होने की पुष्टि नप कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने करते हुये बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के मुताबिक जमीन क्रय में लगी राशि विभाग ने वापस करा लिया है।
0 comments:
Post a Comment