पलासी (अररिया) : प्रखंड के सोहन्दर पंचायत के करहैया टोला में सोमवार संध्या भूमि विवाद को लेकर एक वृद्ध की मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया।
वहीं घटना की बाबत मृतक 70 वर्षीय पवन लाल मंडल के पुत्र जिन लाल मंडल के फर्द बयान पर पलासी थाना में गांव के ही आठ व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसका थाना कांड सं. 17/2012 के तहत शिवलाल मंडल, प्रेम लाल मंडल, राजेश मंडल सहित आठ व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है। दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि सोमवार की संध्या उक्त लोगों ने विवादित जमीन पर लगे कदम व डुमर का पेड़ काटकर गिरा दिया। इस क्रम में उनके पिताजी (मृतक) पवन लाल मंडल पूछने गये तो उक्त सबों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हल्ला सुनकर जब वह दौड़कर पहुंचा तो देखा कि शिवलाल मंडल ने मारपीट के क्रम में उनके पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचक ने दावा किया है कि पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर उक्त सबों द्वारा उनके पिता की हत्या की गयी। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
0 comments:
Post a Comment