Tuesday, February 21, 2012

मंदिर से निकली भगवान शिव की बारात



नरपतगंज (अररिया), : प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से सोमवार की रात शिव बारात निकाली गई। बारात नगर भ्रमण करते हुए कोसी कालोनी स्थित शिव मंदिर पहुंची। बारात में भूत पिशाच , बंदर, भालू, ब्रह्मा, विष्णु, नारद आदि के स्वरूप में कलाकार शामिल थे। शिव बारात को दुर्गा मंदिर से हास्पीटल चौक होते हुए महावीर चौक, थाना चौक फिर कोसी कालोनी स्थित शिव मंदिर लाया गया। नगर भ्रमण एवं शिव बारात में काफी बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष, शिव भक्त शामिल थे। सभी शिव भक्तों की यही कामना थी कि भगवान शिव के प्रति भावना जागृत हो जाये। भगवान शिव की कृपा हमारे उपर हो जाये जिससे हमारे सारे दुख दूर हो जाय। शिव बारात में शामिल सभी भक्त भक्ति में डूबे थे। शिव बारात का नेतृत्व शिबू साह एवं रमेश भगत ने किया।

0 comments:

Post a Comment