Tuesday, February 21, 2012

फारबिसगंज में 20 केंद्रों पर होगी मैट्रिक परीक्षा



फारबिसगंज(अररिया), : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बुधवार से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर फारबिसगंज मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में बनाये गये कुल बीस परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के संचालन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इन शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर कुल दस हजार उनहत्तर छात्र छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इसके अलावा दो उड़नदस्ता टीम बनायी गयी है। वहीं 5 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी एवं गश्ती दल की भी व्यवस्था की गयी है। एसडीओ जीडी सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है। कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के सफल संचालन के लिए उन्होंने अभिभावकों एवं परीक्षार्थियों से सहयोग की अपील की। जबकि व्यवधान उत्पन्न करने वाले अथवा कदाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उक्त परीक्षा केंद्रों में 06 परीक्षा केंद्रों पर 2952 छात्राएं तथा 14 परीक्षा केंद्रों पर 7117 छात्र परीक्षा देंगे। बनाये गये परीक्षा केंद्र ली एकेडमी में 860, बाल मध्य विद्यालय में 424, कन्या मध्य विद्यालय में 2969, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय में 693, थाना मध्य विद्यालय में 385 तथा द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में 294 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी। वहीं एसडीडीएमजी राजकीय उच्च विद्यालय में 257, कन्या मध्य विद्यालय गोढियारे मे 355, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में 605, मध्य विद्यालय भद्रेश्वर में 357, फारबिसगंज महाविद्यालय में 1409, देवराहा बाबा कालेज में 579, आईटीआई में 362, महिला टीचर ट्रेनिंग कालेज मे 251, शिशु भारती में 539, रानी सरस्वती विद्या मंदिर में 1038, जीरा देवी शीतल साह महिला कालेज में 441, मध्य विद्यालय सिरसिया में 292, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में 252 तथा मध्य विद्यालय भट्टाबाड़ी में 380 परीक्षा देंगे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

0 comments:

Post a Comment