अररिया: भारतीय जनता मजदूर युनियन प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह बब्बन ने मंगलवार को महिला महा विद्यालय के प्रागंण में संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि जिले के विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचारियों की पैनी नजर लगी है। जिला पदाधिकारी ऐसे भ्रष्टाचारियों पर जल्द लगाम लगायें। श्री बब्बन ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को मिलने वाली राशि बिचौलिये द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला जा रहा है। अन्नपूर्णा, अन्त्योदय योजनाओं में भारी लूट मची हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में भ्रष्ट पदाधिकारियों का जमावड़ा हो गया है।
प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बिना लेन देन के कोई भी कार्य को संपन्न नही कर रहे हैं। उन्होंने ने यह भी बताया कि कोई प्रतिनिधि जब भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध आवाज उठाते हैं तो उनके विरूद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाता है। जैसा कि सिकटी के विधायक आनन्दी प्रसाद यादव के साथ हुआ।
मौके पर शिवशंकर दास, शिशिर कुमार राय, संतोष ऋषि, गणेश अग्रवाल, अशोक साह, कलाम अंसारी, प्रशांत सिंह, मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment