Tuesday, February 21, 2012

गलत जांच रिपोर्ट की फेर में मरीज की हालत हुई गंभीर

कुसियारगांव (अररिया) : पैथोलाजी की गलत रिपोर्ट की फेर में फंस कर फूल कुमारी नामक एक महिला जीवन व मौत के बीच झूल रही है। गंभीर स्थिति में उसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
इस संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बताया गया है कि फुल कुमारी के पुत्र राकी सिंहा व सुशील सिंहा निवासी सुल्तान पोखर वार्ड नं. 2 फारबिसगंज ने एक परिवाद रजिस्ट्री डाक द्वारा भेजा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए सीएस ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है।
इस टीम में वहीं एसीएमओ डा. जेएन माथुर, प्रभारी जिला यक्षमा पदाधिकारी डा. मो. मोइज, डा. एमपी गुप्ता व डा. जय नारायण प्रसाद को शामिल किया गया है।
परिवाद पत्र के अनुसार जांच रिपोर्ट गलत होने के कारण इलाज से फुल कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। गलत जांच रिपोर्ट देने का आरोप फारबिसगंज की ओम पैथोलाजी नामक जांच घर पर लगाया गया है। नाजुक स्थिति में फुलकुमारी का इलाज दिल्ली के मौटो हार्ट संस्थान में चल रहा है।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

0 comments:

Post a Comment