Tuesday, February 21, 2012

एसएसबी ने की नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा की शुरूआत


फारबिसगंज (अररिया) : 24वीं बटालियन एसएसबी बथनाहा ने अपने सामुदायिक विकास योजना के तहत ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवकों को निशुल्क कंप्यूटर की आधार युक्त शिक्षा देने के लिए जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के तीन गांव को गोद लिया है। यहां से चयनित ग्रामीण छात्रों को फारबिसगंज मेला शेड स्थित निर्मली इन्स्टीच्यूट आफ साफ्टवेयर इंजीनियर संस्थान के द्वारा 25 दिवसीय पढ़ाई के लिए जोड़ा गया है।
उक्त कोर्स की शुरूआत रविवार को संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अररिया एसपी शिवदीप लांडे एवं एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निर्देशक नितिन कुमार ने किया।
इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए एसपी श्री लांडे ने एसएसबी के इस योजना तथा निर्मला इन्स्टीच्यूट के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण युवकों में आत्म विश्वास बढ़ेगा और बेरोजगारी दूर होगी। सेनानायक श्री सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम के तहत कुर्साकांटा प्रखंड के सोनामनी गोदाम के मेहता टोला से 9, नया टोला के 8 तथा छोटाकट गांव के 35 छात्रों को चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करवाकर उनका मुख्य लक्ष्य है। इस मौके पर एसएसबी के सूरज कुमार सिंह व जीपी गुप्ता, आलोक दुग्गड़, संजय कुमार डब्लू, तमाल सेन आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment