Tuesday, February 21, 2012

शिव आराधना को ले मची रही धूम


अररिया/भरगामा/बसैटी/जोगबनी (अररिया) : महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार को नगर में हजारों की संख्या में पुरूष एवं महिलाओं ने शिवमंदिरों में जाकर जलाभिषेक किया तथा फूल बेलपत्र से शिव व मैया पार्वती की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर मदनपुर, सुंदरी मंठ, बसैटी सहित अन्य शिवालयों में हजारों बालकों का मुंडन स्स्कार भी संपन्न हुआ।
इससे पहले सोमवार की रात शिव मंदिरों से गाजे बाजे के साथ बाबा भोले शंकर की बारात निकाली गयी। बारात देखने के लिए सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बारात में शामिल युवाओं ने भूत प्रेत आदि का वेश घर रखा था और निरंतर बाबा भोले नाथ का जयकारा लगा रहे थे।
वहीं मदनपुर, अररियानाथ सहित अन्य जगहों पर देर शाम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव पार्वती का विवाह भी संपन्न हुआ।
शिवरात्रि के उपलक्ष्य में नगर के रानीगंज बस स्टैंड(रहिका टोला )स्थित शिव मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया गया था। आयोजनकर्ता वेदप्रकाश पांडेय तथा शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड आयुक्त रीतेश राय, शिव नारायण भगत आदि सक्रिय बने रहे।
जिला मुख्यालय में शिव विवाह को ले अररियानाथ मंदिर, बाबा खडगेश्वर नाथ मंदिर, इटहरा आदि में शिव बारात का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह बारात यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी।
नानू बाबा के नेतृत्व मे निकली शिव बारात शहर की सड़कों से गुजर कर काली मंदिर तक गयी। बारात में भूत मंडली, देव मंडल, ऋषि मंडली के साथ राम दरबार, रावण, बम दरबार समेत दर्जनों देवी-देवताओं की झांकी बाबा भोले की झांकी के साथ-साथ चल रही थी। इसके अलावा बैंड पार्टी, ढोल तासा, एवं नृत्य करते बारात की झांकी की शोभा में चार चांद लगा रहे थे। काली मंदिर के साधक नानू बाबा के साथ-साथ हजारों की भीड़ जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे।
भरगामा जासं के अनुसार महाशिवरात्रि को लेकर भरगामा में भक्तिमय माहौल बना रहा। प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह ही महिलाओं, बच्चियों व हर वर्ग के लोगों की भीड़ पूजा अर्चना को लेकर देवालय में एकत्रित होने लगी जो दोपहर बाद भी बनी रही।
इस अवसर पर शिवालय खजुरी में पूजा-अर्चना के साथ शिव की शादी का भी व्यापक प्रबंध युवा संगठन के द्वारा किया गया। वैदिक मंत्रों के साथ पूजा प्रात: काल से ही चलती रही। इस मौके पर महाभोज का आयोजन को ले आयोजक टिंकू कुमार व बाजार वासी सक्रिय बने रहे।
जोगबनी निप्र के अनुसार महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर जोगबनी में सोमवार की संध्या जोगबनी-विराटनगर कांवरिया सेवा संघ द्वारा भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकी व बारात निकाली गयी। बारात में मुख्य रूप से बजरंग अग्रवाल, पवन गुप्ता, चतरू अग्रवाल, श्याम तापडिया, मनोज अग्रवाल, राजेश केडिया, राजेश सिंह, कमल तापडिया सहित भारी संख्या में नगर वासी शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment