नरपतगंज (अररिया) : शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर नरपतगंज कोसी कालोनी स्थित शिव मंदिर प्रागंण में अष्टयाम संकीर्तन आयोजित किया गया । मंगलवार से शुरू इस अष्टयाम कीर्तन में दूर से आये कीर्तन मंडली भाग ले रही हैं। अष्टयाम संकीर्तन के शुरू होते ही भक्तों का आना मंदिर परिसर में शुरू हो गया है। वहीं पूरा शहर हरि ओम शंकर हरि ओम शंकर शंकर शंकर हरे हरे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। शिव मंदिर के पुजारी राम नारायण गोस्वामी ने बताया कि इस अष्टयाम कीर्तन में नेपाल की भी कीर्तन मंडली शामिल है।
वही इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जामुन दास, बिरेन्द्र सिंह शैलेश सिंह, श्याम लाल सहनी, देव नारायण राय, कौशल भारती, चुन्नू सिंह, कार्तिक गोस्वामी आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment