Saturday, November 26, 2011

खाओ और खाने दो के सिद्धांत पर बेरोक टोक हो रही तस्करी


सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका तस्करों के लिए स्वर्ग साबित हो रहा है। लाखों के तस्करी के सामान रोजाना आर पार हो रहा है और सब कुछ हो रहा खाओ और खाने दो के सिद्धांत पर। प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर, मुरारीपुर, लेटी, केलाबाड़ी आदि इलाका तस्करों के लिए महफूज अड्डा बन गया है। सीमा पर एसएसबी व पुलिस के रहते भारत व नेपाल से लाखों रुपये मूल्य का तस्करी का सामान जा आ रहा है। इन सामानों में खाद व खाद्य सामग्रियों से लेकर ड्रग्स भी शामिल होते हैं।
हाल में भारतीय क्षेत्र में बंगाल से लाकर स्टाक की जा रही यूरिया खाद व धान नेपाल भेजे जा रहे हैं। वहीं नेपाल से सुपाड़ी, चायनीज लहसून, डालडा, सखुआ लकड़ी, इलेक्ट्रानिक्स सामग्री, नशीले पदार्थ व सौन्दर्यीकरण के सामान बेरोक टोक भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों से होकर अन्य महानगरों तक भेजे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो शाम होते ही उक्त जगहों पर तस्करों की सरगर्मी बढ़ जाती है। सीमा पर सुरक्षा कर्मियों को धोखा देने के लिए यूरिया खाद या अन्य सामग्री को खुदरा दिखाने के लिए सील को काट कर एक से अधिक लोगों या किसानों का सामान प्रदर्शित करने का नया गोरख धंधा भी तस्करों ने शुरू किया है। सूत्रों के अनुसार विभिन्न तस्करों द्वारा नेपाल से सुपारी लाकर सोनापुर के एक गोदाम में रखा जाता है। वहां से ट्रैक्टर के माध्यम से भारत के अन्य शहरों में भेजा जाता है। वहीं एसएसबी के अधिकारियों की मानें तो उनकी पैनी नजर से कोई भी तस्कर बच नहीं सकते। आये दिन तस्करी कर ले जाये जा रहे सामान पकड़े जा रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment