Thursday, November 24, 2011

महादलितों की जमीन पर आदिवासियों ने किया कब्जा



अररिया : सर, हम महादलित समुदाय के लोग हैं, सरकार द्वारा प्रदत्त भूमि पर घर बनाकर रहते थे। लेकिन स्थानीय आदिवासी समुदाय के कुछ दबंग लोग हम लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिए हैं तथा जान मारने की धमकी भी देते हैं। इस मामले में हम लोग रानीगंज सीओ साहब से कई बार मिले पर उन्होंने कुछ नहीं किया। रानीगंज अंचल अंतर्गत तमघट्टी के नरसिंह ऋषिदेव, भूमि ऋषिदेव, सीताराम ऋषिदेव सहित कई महादलित समुदाय के पीड़ित गुरुवार को यह शिकायत लेकर डीएम के जनता दरबार पहुंचे थे। उन लोगों का कहना था कि वे लोग कई बार शिकायत किए पर कार्रवाई के नाम पर डांट मिलती है। गुरुवार को जनता दरबार का संचालन प्रभारी डीएम सह एसी कपिलेश्वर विश्वास ने किया। जनता दरबार में भरगामा प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु भी शिकायत लेकर पहुंचे। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के डीलरों ने नये बीपीएल कार्डधारियों का अनाज व तेल गबन कर लिया है। श्री यादवेंदु ने यह भी शिकायत किया है कि प्रखंड में बीआरजीएफ मद से संचालित 12 योजनाओं का अभिकर्ता प्रखंड शिक्षक चंद्रकिशोर मंडल को बनाया गया है। लेकिन उक्त शिक्षक 15 लाख अग्रिम लेकर भी आज तक कार्य शुरू नहीं किए हैं। वहीं जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत की बीबी हुस्नी का आरोप था कि मुखिया अमीना खातून के पति मो. सैय्याद उनका इंदिरा आवास के 29 हजार रूपये फर्जी तरीके से निकाल लिया है। अधिकतर मामले रानीगंज अंचल से जुड़ा था, पर सीओ अनुपस्थित थे। मौके पर एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment