Saturday, November 26, 2011

समय पर नही मिल रहा विद्युत बिल, उपभोक्ता परेशान

फारबिसगंज (अररिया) : उपभोक्ताओं को समय पर नही मिलता है बिजली का बिल। जिस कारण उपभोक्ताओं को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि विद्युत उपभोक्ता के घरों तक डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी के द्वारा समय पर बिल नही पहुंचाये जाने से उपभोक्ता को जहां लेट फाइन देना पड़ जाता है वहीं उन्हें मिलने वाले सरकारी छूट से भी वंचित होना पड़ रहा है। इधर विद्युत विभाग के पदाधिकारी भी इस ओर ध्यान देना लाजमी नही समझते हैं जिससे उपभोक्ताओं की समस्या और भी विकट हो गई है। फारबिसगंज विद्युत एसडीओ रतिकांत ने इस बाबत कहा कि उपभोक्ता यहां कार्यालय पहुंचकर अपनी बकाये बिल की राशि की जानकारी ले सकते हैं। हालांकि उन्होंने दावा किया की आधे से अधिक विद्युत बिल वितरित किए जाते हैं। हैरत की बात है कि बिल वितरण के लिए डिस्ट्रब्यूशन एजेंसी रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को अधिकारियों द्वारा कार्यालय पहुंच कर लंबी कतार में पहले बिल की राशि जानने की सलाह दी जा रही है। वहीं बिल की राशि जमा करने के लिए घंटों लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ जाता है। बताया जाता है कि उपभोक्ताओं को जान बुझकर समय पर बिल नही दिया जाता है जिससे उपभोक्ताओं को लेट फाइन देता मजबूरी हो जाती है और इस अधिक राशि के वसूली पर स्थानीय विद्युत अधिकारी अपनी पीठ थपथपाते हैं। कई बार समय पर बिल नही मिलने के कारण राजस्व वसूली में भी समस्या खड़ी हो जाती है। कुल मिलाकर विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं की परेशानी का सामना आए दिन करने पड़ रहा है।

0 comments:

Post a Comment