Saturday, November 26, 2011

राजीव गांधी विद्युतीकरण: सौ दिन चले ढ़ाई कोस

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना सौ दिन चले ढ़ाई कोस की चाल से चल रही है। लाख कोशिशों के बावजूद प्रखंड के दर्जनों गांव बिजली की रोशनी से वंचित हैं। गैरकी गांव के उपेंद्र यादव, विनोद वर्णवाल, अरशद आलम गोगरा के आफाक, सूर्यानंद यादव आदि ने बताया कि पोल तार तो गांव में लगा है, लेकिन विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाये जाने के कारण हमारे गांव के लोग अब भी लालटेन युग में जीने को मजबूर हैं। प्रखंड के बागेश्वरी, गैरकी, गोगरा, पनसेरवा, थुभड़ी, चरघरिया, दभड़ा, बहारबाड़ी, बारा इस्तम्बरार, चौकता, केलाबाड़ी, महलगांव, भूना आदि गांवों में आज भी बिजली के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment