Wednesday, November 23, 2011

टूटे नालों से हो रही परेशानी


अररिया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 में हीरा चौक से मस्जिद चौक तक नाला टूटे रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं नाला पर स्लैब नहीं रहने के कारण आए दिन स्कूली बच्चे साइकिल समेत नाला में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने एक प्रेस बयान जारी कर कही। उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त नाले की निर्माण व नाला पर स्लैब बनाने की मांग की है। श्री जैन ने कहा है कि नाला से दुर्गध निकलता है जिससे संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
उन्होंने नगर परिषद की सुस्त कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर नप द्वारा नाला मरम्मत कराने तथा उस पर स्लैब डलवाने का कार्य जल्द नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। वहीं वार्ड के अमर प्रसाद, राजेन्द्र सिंह, शंभू कुमार, चन्दन कुमार, राजू कुमार आदि ने बताया कि प्रतिदिन स्कूली छात्रा नाला में गिर जाती है। जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं और वे स्कूल नहीं जा पाती है। वार्डवासियों ने भी नाला का निर्माण अविलंब कराने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment