Wednesday, November 23, 2011

कुव्यवस्था के खिलाफ सदर अस्पताल में धरना


अररिया : सदर अस्पताल अररिया में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। धरना के उपरान्त संघ के सदस्यों ने सिविल सर्जन अररिया से मिलकर 27 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा और आवश्यक कार्रवाई की माग की।
धरना पर बैठे सदस्यों ने बताया कि राज्य सरकार ने अस्पतालों में काफी सुविधा बहाल कर रखी है, परन्तु लचर व्यवस्था के कारण रोगियों की न तो सही चिकित्सा हो रही है और न हीं देय सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल अररिया में कुछ ऐसे भी चिकित्सक हैं जो अस्पताल की ड्यूटी को छोड़कर निजी क्लिनिक चलाने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन सब कुछ जान कर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सदस्यों ने अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी, सिटीस्कैन की व्यवस्था, नर्सो की कमी को दूर करने की मांग अविलम्ब की है। धरना का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष अजहरुल हक एवं पूर्व जिला पार्षद इश्तियाक आलम कर रहे थे। मौके पर नोमान आलम, नवाजिश आलम, नाहिद, जिल्लु रहमान, ईमरान, अशद आलम, हन्नान, असफाक, सउर, विजय कुमार, सज्जाद, शहनवाज, सरफराज, शब्बीर आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment