Wednesday, November 23, 2011

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निश्शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन



अररिया : गरीब अल्पसंख्यक छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार को जमाअते इस्लामी हिन्द अररिया द्वारा निश्शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया है। अररिया स्थित अलशम्स एकेडेमी इस्लाम नगर में जमाअत के अमीरे हल्का मो. मोहसिन ने इसका उद्घाटन किया। दो माह तक चलने वाले इस कोचिंग सेंटर में मैट्रिक के पचीस छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। उद्घाटन के मौके पर मो. मोहसीन ने कहा कि आज मुसलमान शिक्षा में पिछड़े रहने के कारण हर क्षेत्र में पिछड़ रहे है। शिक्षा में विकास के बगैर हम विकास की मुख्य धारा से नही जुट सकते। इस मौके पर अमीरे मोकामी शमसे आजम, आमीर हुसैन, कासीम रेजा, पूर्व प्राचार्य मो. हलीम उद्दीन, विद्यालय के निदेशक सरवर आलम, मो. मुर्तजा, कैसर नवाज आदि मौजूद थे। विदित हो कि पिछले वर्ष भी इस प्रकार के कोचिंग की व्यवस्था की गई थी।

0 comments:

Post a Comment