Thursday, November 24, 2011

दो वर्ष बाद भी ग्रामीण सड़क का नहीं हुआ निर्माण

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण सड़क प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से स्वीकृत होने के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हो सका है। वहीं यह सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो चुका है। पूर्व जिला पार्षद बेनजीर साकिर मो. रजी अहमद, मो. जावेद आदि बताते हैं कि अररिया से मोहनी होते हुए बसैटी जाने वाली सड़क 2008-09 के योजना में पास होने के बावजूद सरकारी उदासीनता के कारण काम शुरू नही हो सका है। वहीं मोहनी से धोबिनिया होते फरकिया जाने वाली तथा बौसी कामत के पास है। पूर्व पार्षद का कहना है कि कई सड़के ऐसे हैं जिनका डीपीआर भी बनकर तैयार है। परंतु विभागीय लापरवाही के कारण काम अबतक शुरू नही हुआ है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करवाने की मांग सरकार व प्रशासन से की है।

0 comments:

Post a Comment