Sunday, November 20, 2011

महादलित बस्ती से हुई सर्वे की शुरूआत

कुर्साकांटा (अररिया) : शतप्रतिशत साक्षरता प्राप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के द्वारा प्रधान सचिव मानव संसाधन विकास विभाग बिहार पटना के पत्रांक 2019 द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में रविवार को एक दिवसीय साक्षरता सर्वेक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पंचायत एवं वार्ड स्तर पर सर्वेक्षण दल का गठन कर घर-घर जाकर साक्षरता के संबंधित विभिन्न पहलुओं का सर्वेक्षण किया गया। भारत सरकार का यह एक समय बद्ध एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसी कड़ी के तहत रविवार को प्रखंड के हरिरा पंचायत के मेंहदी पुर वार्ड नं. 13 के महादलित बस्ती से इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। साक्षरता सर्वेक्षण के सफल कार्यान्वयन के लिए जिला स्तर से पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों एवं साक्षरता कर्मी इस मौके पर मौजूद थे। प्रखंड के 13 पंचायतों के 176 वार्डो में चार पुरुष एवं महिलाओं को सर्वे कर्ताओं के रूप में परिवारिक सूची के आधार पर सर्वे का कार्य सौंपा गया था। साक्षरता दर के सही आकलन इस सर्वे के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वी नाथ पांडे, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक राधा कृष्ण विश्वास, डीआरपी अरुण कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, शिवशंकर राज भर, धमेन्द्र सिंह आदि साक्षरता कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment