Saturday, November 26, 2011

स्वास्थ्य सुधारों का सुशासन का दावा खोखला: अनहद



अररिया : राज्य सरकार का स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने संबंधी किया गया दावा बिल्कुल खोखला है। मुख्यमंत्री सेवा यात्रा के दौरान वे सिर्फ उसी इलाके में जा रहे हैं, जहां उन्हें भीड़ जुटने की संभावना रहती है। ये बातें राज्य स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली संस्था अनहद के समन्वयक अब्दुल दैयान ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहीं। होटल एवरग्रीन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री दैयान ने कहा कि जिले में वर्षो पूर्व से 177 डाक्टर के पद सृजित हैं। आज आबादी 28 लाख के पार हो चुकी है पर डाक्टर की संख्या नहीं बढ़ाई गयी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड खासकर भरगामा, अररिया, आदि में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अनहद जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाकर सेवा करती है तथा आगे भी करेगी। बीते दिनों फारबिसगंज के भजनपुर गोली कांड पर चर्चा करते हुए श्री दैयान ने सरकार तथा तत्कालीन एसपी गरिमा मलिक के क्रियाकलापों की निंदा करते हुए नये एसपी शिवदीप लांडे से बेहतर रिजल्ट की उम्मीद जतायी। मौके पर पैकपार की मुखिया शैलबाला सिंह, कांग्रेस पार्टी के ओबेस यासीन, आबिद अंसारी, प्रभात सिंह मुन्ना, मुखिया मुर्शिद आलम सहित कई लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment