Wednesday, November 23, 2011

पुण्यतिथि पर याद की गयी पद्मश्री कलावती



रानीगंज (अररिया) : वही सूरमा इस जग में जो अपनी राह बनाता है, कोई चलता है पद चिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनाता है। ऐसी हीं शख्स पदमश्री कलावती की 23वीं पुण्यतिथि मंगलवार को रानीगंज के विभिन्न संस्थनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा मनायी गई।
समाज में नारी शिक्षा का अलख जगाने वाली पद्मश्री कलावती की 23वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कलावती डिग्री महाविद्यालय एवं राजकीयकृत कलावती कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कलावती के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जीवनी पर चर्चा की गयी। चार दशक पूर्व समाज में फैली कुरितियों की चर्चा करते हुए कलावती डिग्री महाविद्यालय के सचिव कैप्टन एसएन सिंह ने कहा कि कलावती ने अशिक्षा को दूर करने का सराहनीय प्रयास किया। प्राचार्य प्रो. जय प्रकाश मल्लिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कलावती निरक्षर अवश्य थी, परंतु उन्हें अगाध ज्ञान था। कार्यक्रम का संचालन प्रो. दयानंद राउत ने किया। जबकि डा. रणवीर सिंह, प्रो. प्रदीप पूर्वे प्रो.सुभाषिणी चौधरी, प्रो.अंजली, सुरेन्द्र मंडल, उपेन्द्र साह, सत्य नारायण साह व छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थे। उधर, कलावती कन्या स्कूल में भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक जयशंकर झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाध्यापक इन्द्रदेव पूर्वे व सेवानिवृत शिक्षक चन्द्र किशोर सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार झा ने किया। इस मौके पर छात्राओं ने स्वागत गान, राष्ट्र गीत, विदाई गीत आदि प्रस्तुति की गयी। जबकि विचार व्यक्त करने वालों में परमानंद मल्लिक, अभय कुमार, मो. गुलाम ताहा, निर्मल कुमार चौधरी आदि थे।

0 comments:

Post a Comment