Wednesday, November 23, 2011

डीएम की फटकार के बावजूद सुधार नहीं


फारबिसगंज (अररिया) : अररिया के जिला पदाधिकारी द्वारा विगत सप्ताह यहां के अनुमंडल कार्यालय निरीक्षण के दौरान स्थानीय रेफरल रोड की जर्जर स्थिति पर नाराजगी प्रकट करते हुए नप प्रशासन को सड़क की जल्द मरम्मत के निर्देश के बावजूद हालत यथावत है।
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जीएन कापरी ने बताया कि रेफरल रोड के करीब दो-ढाई सौ फीट हिस्सा ही नगर परिषद क्षेत्र के अधीन है। जबकि बांकी भाग रामपुर उत्तर पंचायत के अधीन पड़ता है। इसलिए नगर परिषद क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले भाग की मरम्मत की जिम्मेवारी तो नप प्रशासन की है। लेकिन बांकी हिस्से के काम की जिम्मेवारी वे नही ले सकते। वहीं, मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि नगर विकास विभाग से योजना की स्वीकृति प्राप्त होते ही काम में हाथ लगाया जायेगा।
कुल मिलाकर नगर परिषद और पंचायत के अधिकार क्षेत्र में फंसकर इस जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की संभावना निकट भविष्य में नजर नहीं आती है।

0 comments:

Post a Comment