Wednesday, April 20, 2011

हनुमान महोत्सव पर बच्चों ने की वृक्ष लगाने की अपील


फारबिसगंज(अररिया) : पवन पुत्र हनुमान जयंती के अवसर पर पांडव बाल मंच के बच्चों ने बड़े ही नायाब तरीके से द्विजदेनी मैदान में हनुमान महोत्सव मनाया। इस अवसर पर अम्मू पंडित आंसू के नेतृत्व में अंकित, रोहित, मनीष, कुणाल और अभिनव ने पीपल, बट आदि पांच वृक्षों को फुल, पताका, लड़ी आदि से सजाकर व बाबा बजरंग बली की तस्वीर स्थापित कर पूजा पाठ किया। बच्चों ने हनुमान चालीसा पाठ, आरती आदि भक्ति गीतों के साथ अर्चना किया। जबकि पूजनोपरांत पांच बच्चों ने उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण करते हुए उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। साथ ही लोगों को वृक्ष लगाने एवं उसकी सेवा और रक्षा करने को प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित लोगों के बीच श्री हनुमान चालीसा का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक विनोद कुमार तिवारी, करूणेश झा, मृत्युंजय तिवारी आदि थे।

0 comments:

Post a Comment