Monday, April 18, 2011

बारिश से पहले ही कीचड़-पानी से भर गयी सड़क


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज एनएच 57 से अचरा जाने वाली सड़क की हालत थोड़ी सी बारिस के बाद ही गड़बड़ा गयी है। महावीर चौक से हास्पीटल चौक तक की सड़क की स्थिति नरकीय बनी हुई है। हल्की बारिस के बाद ही इस सड़क पर पानी और कीचड़ भर जाती है। जिससे सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ्डे का पता नही चलता और सड़क होकर जाने वाले मोटर साइकिल एवं पैदल चलने वाले यात्री उसके शिकार हो जाते है और फिर उसी पानी कीचड़ होकर प्राथमिक उपचार केन्द्र जाकर उपचार करवाना पड़ता है। सड़क किनारे बसे दुकानदार बंधुओं का कहना है कि यह सड़क नरपतगंज बाजार की मुख्य सड़क है। जिसकी यह हालत होने के बावजूद भी किसी पदाधिकारी का ध्यान इस ओर नही जा रहा है। जिस सड़क होकर पदाधिकारी की भी गाड़िया कई बार आती-जाती है। सबसे दर्द उस वक्त होती है जब प्राथमिक उपचार केन्द्र से किसी रोगी को लेकर एंबुलेंस इस सड़क पर पानी और कीचड़ का सामना करके गुजरती है। सभी दुकानदार बंधुओं नरेश भगत, गौर शंकर अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अरुण सिंह, चितरंजन सिंह, श्याम सुन्दर ठाकुर, रमेश भगत, संतोष यादव, विभूति सिंह, पिंटू राउत, दिलीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मनोरंजन सिंह, कमल देव, जग नारायण भगत, डा. राज कुमार राय, लाला प्रसाद भगत, नंद कुमार सिंह, सानू भगत, हिमांशु शेखर, मनिष देव आदि ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत तथा सड़क किनारे बने नाली की सफाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment