Monday, April 18, 2011

तूफान पीडि़त परिवारों की स्थिति दयनीय


फारबिसगंज(अररिया) : मंगलवार को फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयी भीषण चक्रवाती तूफान व ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हजारों परिवार के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। साम‌र्थ्यवान लोग अपने आशियाने को किसी प्रकार दुरूस्त करवा रहे हैं लेकिन सैकड़ों परिवार अब भी ऐसे हैं जो किंकर्तव्य विमूढ़ की स्थिति में हैं। उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। बताया जाता है कि सरकारी स्तर पर अब तक इन पीड़ितों की सूधि नहीं ली गयी है जिस कारण इनमें क्षोभ व्याप्त है। इधर पंचायत चुनाव को लेकर पीड़ित परिवारों के बीच आश्वासन के घूंट पिलाने में जनप्रतिनिधि, उम्मीदवार तथा उनके नुमाइंदे पीछे नहीं है। बावजूद इसके पीडि़त परिवारों को जरूरत की पूर्ति नहीं हो पा रही है। तूफान के कारण खेतों में लगे गेहूं, मक्का आदि फसल बर्बाद हो जाने के कारण किसानों की कमर टूट गयी है।

0 comments:

Post a Comment