अररिया : जाली नोट का कारोबार इस सीमावर्ती क्षेत्र के लिए गंभीर समस्या है। मुख्य कारोबारी नेपाल के रास्ते हीं भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं। यह बात पूर्णिया प्रक्षेत्र के उप महा निरीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को अररिया में पत्रकारों से कहीं। डीआरडीए सभा भवन में पत्रकारों से वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि जाली नोट के मुख्य एजेंट इस क्षेत्र में नही रहते हैं। वे अन्यत्र बैठकर रिमोट के जरिये अपने एजेंटों से संपर्क में रहते हैं। श्री कुमार ने कहा कि आरबीआई समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर जाली नोट पहचानने के तरीके बता रही है। लेकिन फिर भी आम लोगों को काफी सजग होने की जरूरत है। क्षेत्र में अफीम की खेती के सवाल पर डीआईजी ने दो टूक शब्दों में कहा कि अफीम की खेती दियारा के क्षेत्रों में होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्षेत्र के जिलों में पुलिस ने कई स्थानों पर खेती को उजागर किया है तथा दोषी पर कार्रवाई भी की गयी है।
0 comments:
Post a Comment