Wednesday, April 20, 2011

प्रथम चरण का मतदान आज, 1339 प्रत्याशी हैं 13 पंचायतों में


अररिया : पंचायत निर्वाचन का प्रथम चरण बुधवार को जिले के कुर्साकांटा प्रखंड में शुरू होने जा रहा है। चुनावी समर के पहले दौर में 13 पंचायतों से 1339 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें मुखिया पद के लिए 123, पंचायत समिति सदस्य पद 181, सरपंच 69, वार्ड सदस्य- 537 तथा पंच के लिए 265 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत दो जिला परिषद क्षेत्रों में से कुल 26 प्रत्याशी मैदान में है। क्षेत्र सं. 13 से 17 तथा क्षेत्र सं. 14 से 9 जिप सदस्य पद के उम्मीदवारों का भाग्य बुधवार को बैलेट बाक्स में बंद होगा। प्रखंड में 175 बूथ बनाये गये हैं। जहां कुल 73 हजार 765 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा। कुर्साकांटा समेत संपूर्ण जिले में पंचायत चुनाव संपन्न कराने के विषय पर मंगलवार को अररिया पहुंचे डीआईजी अमित कुमार ने पत्रकारों से कहा कि इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कुर्साकांटा प्रखंड से सटे नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है तथा एसएसबी को भी सतर्क रहने को कहा गया है। श्री कुमार ने कहा कि बूथ लूटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है। डीआईजी ने चुनाव के संबंध में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक प्रखंड को कई जोन में बांट कर पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं तथा मतदान के दिन तीन-चार बूथों पर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट गश्ती करेंगे। डीआजी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को उपद्रवियों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। खासकर नेपाल-सीमा से सटे थाना को विशेष रूप से टास्क दिया गया है। श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि विधान सभा चुनाव की तरह भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव संपन्न कराना प्रशासन का उद्देश्य है।

0 comments:

Post a Comment