Saturday, April 23, 2011

छात्रों को अब ई-जेड पे-कार्ड से मिलेगी छात्रवृति


अररिया : कालेज में पढ़ने वाले वैसे छात्र जो अनुसूचित जाति, जनजाति के अंतर्गत है, उनके लिए खुशखबरी है। उन्हें अब छात्रवृति प्राप्त करने के लिए कल्याण विभाग के दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को अब सीधे बैंक जाना होगा। जहां उसे ई-जेड, पे-कार्ड मिलेगा और स्क्रेच के पश्चात छात्रवृति की राशि मिलेगी।
इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी एसके मिश्रा ने बताया कि अजा व अजजा के पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव रवि परमार ने सरकार के इस फैसले के संबंध में पत्र भेजा है। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि कालेज में पढ़ने वाले पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का आवेदन शिक्षण संस्थान के माध्यम से डीडब्ल्यूओ कार्यालय में जमा होगा। श्री मिश्रा ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को बैंक भेज दिया जायेगा। जहां आवेदन छात्रों को बैंक ईजेड-पे कार्ड मुहैय्या करायेगी। इसके पश्चात कल्याण विभाग कार्यालय राशि विमुक्त करेगी।

0 comments:

Post a Comment