कुर्साकांटा (अररिया) : पंचायत चुनाव निष्पक्ष रूप से कराने में जिला प्रशासन आपके साथ है। यह बातें मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में मतदान कर्मियों एवं पेट्रोलिंग पार्टी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एम. सरवणन ने कही। पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक के साथ डीएम ने विभिन्न पंचायतों का सघन दौरा कर चुनावी तैयारी का जायजा लिया तथा मतदान कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केन्द्र के 100 मीटर की दूरी तक सतर्कता बरतने, ग्रुपबाजी नही करने, सुबह सात बजे से प्रारंभ मतदान कार्य को संध्या 5 बजे तक चौकसी बरतने, मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र में प्रवेश पर रोक लगाने, सेंसटिव बूथों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिये। वहीं एसपी गरिमा मलिक ने पुलिस कर्मियों एवं पेट्रोलिंग पार्टियों को किसी भी शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने, किसी प्रकार का पक्षपात नही करने, किसी प्रकार के हिंसा पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से इस चुनाव को निष्पक्षता पूर्वक एवं शांति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए अपने कर्तव्य की कसौटी पर खरा उतरने को कहा। इस चुनाव में प्रखंड के 13 पंचायतों में सुचारू रूप से चुनाव के लिए 6 जोनल सेक्टर एवं 13 सेक्टर बनाये गये हैं। 175 पोलिंग पार्टियों की उनके निर्धारित बूथों तक पहुंचाने के लिए मतदान सामग्री के साथ वाहन भी उपलब्ध कराये जा रहे है। मौके पर एसडीओ विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासीम, आब्जर्वर सतीश चन्द्र झा, बीडीओ पीएन पांडेय व सीओ विजय किशोर सिंह मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment