Friday, April 22, 2011

चुनाव कार्य में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त: सरवणन

भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी एम सरवणन व एसपी गरिमा मलिक ने गुरूवार को प्रखंड कार्यालय में बाढ़ राहत शेड में अधिकारियों समेत क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ बैठक की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, एसडीपीओ फारबिसगंज के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधेय सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला, थानाध्यक्ष भोला सिंह, पंचायत चुनाव निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा संग बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मुद्दे पर जिलाधिकारी श्री सरवणन ने कहा कि कार्य में कोताही या लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध व मुस्तैद है। मतदाता के सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम मतदान केंद्रों का चयन कर लिया गया है। जिस पर पंचायत के विभिन्न पद हेतु शांतिपूर्ण ढंग से मत डाले जायेंगे। वहीं पुलिस कप्तान गरिमा मलिक ने शांति भंग करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस प्रशासन को मुस्तैद व सजग होने की बात कही। पुलिस कप्तान मलिक ने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी प्रशासनिक विफलता होगी। साथ ही इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन सक्षम व स्वतंत्र है। जिलाधिकारी व एसपी ने आगामी चुनाव में शांति बनाये रखने हेतु जनप्रतिनिधियों से अपील की।

0 comments:

Post a Comment