Wednesday, April 20, 2011

ग्राहकों ने किया इलाहाबाद बैंक में हंगामा


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक में मंगलवार को समय पर भुगतान नहीं करने पर आक्रोशित ग्राहकों ने शाखा परिसर में बवाल काटा तथा शाखा प्रबंधक के विरूद्ध नारेबाजी की। बैंक शाखा पहुंची प्राथमिक विद्यालय थपकोल की प्रधानाध्यापिका बीबी शाहजादी ने बताया कि पोशाक राशि का चेक जमा किये पंद्रह दिन से अधिक हो गया लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है। पोशाक राशि नहीं मिलने से ग्रामीण व छात्र आक्रोशित हैं। प्राथमिक विद्यालय बरडेंगा के प्रधानाध्यापक वसीकुर्रहमान का कहना है कि पोशाक राशि का चेक जमा किये कई महीने बीत गये लेकिन अब तक भुगतान नहीं मिला है। आंगनबाड़ी सेविका नीलम देवी सहित दर्जनों सेविकाएं बीडीओ एवं सीडीपीओ से पोषाहार की राशि समय पर नहीं मिलने की लगातार शिकायतें करती आ रही है। उधर अंजुमन खातून ने कहा चार दिनों से शाखा का चक्कर लगा रही हूं। लेकिन निजी खाते से भी भुगतान बैंक प्रबंधक द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में पूछने पर प्रभारी शाखा प्रबंधक आरएस चौधरी ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि दूसरे बैंक का चेक होने के कारण कलेक्शन में देरी होती है।

0 comments:

Post a Comment