Saturday, April 23, 2011

राशि के अभाव में विद्यालयों में एमडीएम बंद


अररिया : अररिया जिला के दर्जनों विद्यालयों में राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद पड़ा हैं। मध्याह्न भोजन बंद रहने से पठन-पाठन पर इसका व्यापक असर पड़ रहा है यह खुलासा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने किया है। अध्यक्ष श्री कुद्दुस ने इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दी है। जिला पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में अध्यक्ष ने कहा कि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी मध्याह्न भोजन के लापरवाही एवं निहित स्वार्थ के कारण विद्यालयों में यह कार्यक्रम बंद पड़े है। उन्होंने बताया कि इस मद में पर्याप्त राशि है, बावजूद विद्यालयों को राशि आवंटित नही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन्हीं कारणों से जिले के प्रावि चकरदाहा, उमवि मिल्की डुमरिया, उमवि बारेपाड़ा, प्रावि शर्मा टोला, प्रावि सुकसेना, दभड़ा शरणपुर, कमवि पलासी, नव्वा टोला जोकीहाट, हरिजन टोला सादीपुर जैसे सैकड़ों विद्यालयों में महीनों से यह कार्यक्रम ठप है।

0 comments:

Post a Comment