अररिया : शिक्षण व्यवस्था व शिक्षा विभाग के तंत्र को ठीक करने के उद्देश्य के साथ काम करने वाले अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह मध्याह्न भेजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद शर्मा ने दो प्रधानाध्यापक समेत सह छह शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को दिये गये रिपोर्ट में श्री शर्मा ने गत 11 अप्रैल को अररिया व जोकीहाट प्रखंड के कई स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में पाया कि अररिया के प्रावि बेलबाड़ी में मात्र एक शिक्षक मौजूद थे तथा न तो एक छात्र था और न हीं एमडीएम चल रहा था। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने 11 अप्रैल को उत्क्रमित मवि बैरगाछी भी बंद पाया था।
जोकीहाट प्रखंड के मवि भाग तुरकैली के प्रागंण में हीं उत्प्रेरण केन्द्र चलने की रिपोर्ट उन्होंने दी है। साथ हीं हेडमास्टर द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब भी नहीं दिये जाने के कारण उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है। प्रखंड के मवि चैनपुर के शिक्षक प्रकाश नारायण विश्वास व बीबी नुसरत खातुन बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने, नवसृजित प्रावि दुर्गापुर के हेडमास्टर व दो शिक्षक पर स्कूल नहीं आने तथा कागज पर एमडीएम चलाने का आरोप लगाया गया है। निरीक्षण प्रतिवेदन में श्री शर्मा ने इन शिक्षकों के साथ-साथ उत्क्रमित मवि चौकता के हेडमास्टर पर एमडीएम का अभिलेख घर में रखने के मामले में इन पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
0 comments:
Post a Comment