Monday, April 18, 2011

कुर्साकाटा में कल 73765 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग


कुर्साकाटा(अररिया) : 20 अप्रैल को प्रथम चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुर्साकाटा प्रखंड के तेरह पंचायतों में 175 बूथों पर 73765 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। प्रखंड क्षेत्र में 38827 पुरूष मतदाता हैं तो 34938 महिला। उधर,नेपाल सीमा से सटे इस सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र में चुनाव को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह चौकस दिख रही है। चुनाव के दिन बार्डर सील रखने का निर्णय लिया गया है जबकि अराजक तत्व एवं घुसपैठियों पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्देश भी दिये गये हैं। इसके लिए पुलिस एवं एसएसबी के उच्चाधिकारी लगातार संपर्क में हैं तथा बैठक कर कार्य योजना तैयार कर लिये हैं। प्रखंड में 64 संवेदनशील एवं 100 अति संवेदनशील बूथ बनाये गये हैं। वहीं प्रत्याशी दिन रात मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं। मतदाता भी प्रत्याशियों को तौल रहे हैं। यही कारण है कि एक ही पद पर कई प्रत्याशी अपने जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त नजर आ रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी एक से बढ़कर एक हथकंडे अपना रहे है। कोई जाति समीकरण के तो कोई अर्थ बल के आधार पर मतदाताओं का समर्थन जुटाने का जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं।
बाक्स के लिए
पंचायतवार मतदाता एवं पद
1. पंचायत- लैलोखर, पंचायत-5227, मुखिया-1, सरपंच- 1, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
2. पंचायत- कुआड़ी, पंचायत-5798, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
3. पंचायत- पहुंसी, पंचायत-5623, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 15, पंच- 15, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
4. पंचायत-डुमरिया, पंचायत-6237, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 2, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
5. पंचायत-हरिरा, पंचायत-5217, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
6. पंचायत-कुर्साकांटा, पंचायत-6749, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 2, वार्ड स.- 15, पंच- 15, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
7. पंचायत- कमलदाहा, पंचायत-5995, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 2, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
8. पंचायत-शंकरपुर, पंचायत-5344, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 12, पंच- 12, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
9. पंचायत-लक्ष्मीपुर, पंचायत-5593, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 13, पंच- 13, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
10. पंचायत-सिकटीया, पंचायत-5374, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 13, पंच- 13, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
11. पंचायत- जागिर परासी, पंचायत-6392, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 2, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
12. पंचायत- रहटमिना, पंचायत-6326, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 2, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
13. पंचायत-सौरगांव, पंचायत-3836, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 9, पंच- 9, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
कुल- 73765 पंचायत, मुखिया- 13, सरपंच- 13, समिति स. 18, वार्ड सं. 175, पंच 175, क्षेत्र संख्या 2
मुखिया- 13
सरपंच- 13
समिति स.- 18
वार्ड सदस्य- 175
पंच सदस्य- 175
जिला परिषद- 2
कुल- 396 पद

0 comments:

Post a Comment