अररिया : पंचायत चुनाव में खलल डालने वाले तथा क्षेत्र में दबंगई दिखाने वाले प्रत्याशियों को या उनके रिश्तेदारों को थानाध्यक्ष फौरन गिरफ्तार करें। विधानसभा चुनाव की तरह ही इस चुनाव को भी स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य है। यह निर्देश जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने सोमवार को आत्मन कक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिया। सोमवार को इस महत्वपूर्ण बैठक में कुर्साकांटा को छोड़ सभी प्रखंडों के आरओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में डीएम श्री सरवणन ने कहा कि क्षेत्र में गड़बड़ी करने वाले तत्वों के विरुद्ध शीघ्र निरोधात्मक कार्रवाई करें तथा यह सुनिश्चित हो लें कि उन पर क्या कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष ऐसे तत्वों को बखूबी जानते हैं। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को 24 घंटे के भीतर मतदाता सूची का सीडी देने का निर्देश दिया। डीएम ने दोनों एसडीओ को नेपाल सीमा से सटे प्रखंडों में इन्डो- नेपाल अधिकारियों की बैठक करने का निर्देश दिया। जबकि बीडीओ को प्रखंड क्षेत्र में मतदान कर्मी व पुलिस बल के लिए निर्धारित कलस्टर पर रोशनी, पेयजल व शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त मतदान तिथि के लिए प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूप स्थापित करने को भी कहा गया है। वहीं पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक ने कहा कि चुनाव के दौरान पक्षपात करने वाले पुलिसकर्मी को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया है। बैठक में एसडीओ द्वय डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, डीपीआरओ विजय कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, आर. शर्मा, डीएसपी बदरे आलम, समेत सभी आरओ, बीडीओ, इन्सपेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment