Saturday, April 23, 2011

प्रत्याशियों को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ


बसैटी (अररिया) : पंचायत चुनाव को ले शुक्रवार को रानीगंज प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों को दो दिनों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें निर्वाची पदाधिकारी सह उप समाहर्ता नलीन कुमार ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया । निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों के लिए दो पहिया वाहन या एक हल्का मोटर वाहन वहीं पंच सदस्य व वार्ड सदस्य के लिए एक दो पहिया वाहन का प्रयोग सरकारी अनुमति के बाद किया जायेगा। लाउड स्पीकर, सभा आदि भी अनुमति के बाद ही किया जायेगा। हैंडबिल, अपील में ऐसा कोई फोटो या शब्द न हों जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी। अभिकर्ता व वाहन अनुमति का कार्य शुरू है। इस मौके पर रसीद मियां, फजले मागन शाह, मजहर आलम, तसववर आलम सहित विभिन्न पंचायत ने चुनावी अखाड़ा चुनाव में डटे विभिन्न पदों के प्रत्याशी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment