Wednesday, April 20, 2011

हड़ियाबाड़ा के पांच पंचायत शिक्षक कार्यमुक्त


अररिया : प्रथम चरण शिक्षक नियोजन 2006 में बरती गयी अनियमितता का मामला धीरे-धीरे खुलने लगा है।
अपीलीय प्राधिकार ने पिछले एक माह में अररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिम व दियारी पंचायत के 35 पंचायत शिक्षकों को कार्य से मुक्त कर वेतन बंद करने का फैसला सुनाया है।
वहीं, अपने ताजा फैसले में
जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के सदस्य वजीन्द्र नारायण सिंह ने अररिया प्रखंड के ही हड़ियाबाड़ा पंचायत के पांच नियोजित शिक्षकों को शिक्षण कार्य से मुक्त कर दिया। फैसले के मुताबिक पंचायत के नियोजित शिक्षक नरगिस सुल्ताना व सुल्ताना खानम की नियुक्ति को अवैध मानते हुए उन्हें शिक्षण कार्य से मुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त रोबीन ऋषि, मनोज ऋषिदेव एवं मिश्रीलाल रजक को भी कार्य से मुक्त कर दिया गया है। प्राधिकार ने नियोजन समिति ने अध्यक्ष मुखिया व सचिव से स्पष्टीकरण भी पूछा है। बताया गया है कि नरगिस सुल्ताना मुखिया की बहु है तथा उनकी नियुक्ति अवैध तरीके से की गयी थी।

0 comments:

Post a Comment