Saturday, April 23, 2011

चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की घटनाएं शुरू


कुर्साकाटा(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में चुनाव संपन्न होते ही चुनावी रंजिश को ले मारपीट की घटनाएं शुरू हो गई है। चुनाव में साथ नहीं देने पर कुछ दबंग प्रत्याशियों द्वारा दूसरे प्रत्याशियों व संबंधित मतदाताओं को मारने पीटने व लूट पाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। सोनामनी थाना क्षेत्र के सिकटिया पंचायत में निवर्तमान मुखिया ललिता देवी के समर्थकों को गुरूवार की रात्रि पगडेरा गांव में उसी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थकों द्वारा मारपीट,लूटपाट एवं आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में पगडेरा निवासी रंजीत कुमार झा एवं बटेश नाथ झा ने सोनामनी गोदाम (कुर्साकाटा) थाना में दस व्यक्तियों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मुखिया पद के प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थक गुरूवार की रात 9.30 बजे पगडेरा गांव पहुंचकर रंजीत कुमार झा एवं गौरी कांत झा के घर में घुसकर लूटपाट किया तथा घर में आग लगा दिया। नामजद अभियुक्तों में दयानंद यादव, अजय यादव, योगानंद मंडल, गोविंद यादव, प्रमोद यादव, प्रदीप यादव, महेन्द्र यादव, भुपेन्द्र यादव, सुरेश यादव, उमेश यादव सहित 30-35 अज्ञात व्यक्तियों के नाम शामिल है। वहीं जागीर परासी गांव में महादलित बस्ती में दबंगों द्वारा चुनावी रंजिश के कारण मारपीट करने संबंधी प्राथमिकी सोनामनी थाना में दर्ज की गयी है। जागीर परासी निवासी अर्जुन सादा ने सोनामनी थाना में उसी गांव के सात व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वोट नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन लोगों ने पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव एवं उनके समर्थकों को नामजद किया है।

0 comments:

Post a Comment