Friday, April 22, 2011

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बैठक


सिकटी(अररिया) : आगामी 24 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में कराये जाने को लेकर गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय सिकटी में जिलाधिकारी एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक ने बैठक की।
बैठक में उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सरवणन ने कहा कि एक बूथ पर एक ही पोलिंग एजेंट रहेंगे। स्याही लगे हुए व्यक्तियों का वोट दुबारा किसी भी हालत में नहीं पड़ने दिया जाएगा। अगर ऐसे व्यक्ति पकड़े गये तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शाम पांच बजे तक जो भी व्यक्ति लाइन में रहेंगे उनका वोट पड़ेगा। उन्होंने अनुरोध किया कि शरारत न करें। शरारती व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव से ज्यादा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। एसपी गरिमा मलिक ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हो तथा सहयोग की अपील की। इस अवसर पर एसडीओ विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, डीसीएम विजय कुमार, सीआई अनिल कुमार, निर्वाची पदाधिकारी तौकीर अकरम, बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा, सीओ श्रीराम सिंह, एसएसबी सिकटी कैंप प्रभारी जीत राम वर्मा, सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार, बरदाहा थानाध्यक्ष एसएन सिंह आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment