पलासी (अररिया) : प्रखंड के फुलसरा गांव में भूमि विवाद को लेकर गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा लजीम नामक एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के साक्ष्य छिपाने के लिए घर के पीछे में फांसी का रूप देने हेतु टांग दिया। इस बाबत मृतक के पुत्र हैदर द्वारा गांव के ही चार व्यक्तियों के विरूद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी 19 अप्रैल को दर्ज कराया है। जबकि घटना बीते एक अप्रैल की रात की बतायी गयी है। दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि वह मजदूरी करने के लिए पंजाब चला गया था। इस क्रम में एक अप्रैल की रात करीब एक बजे गांव के ही अलाउद्दीन, इसराफुल, इस्तखार एवं नजरूल ने उनके आंगन में आकर भूमि विवाद को लेकर बरामदा में सोये उनके पिता लजीम का गला दबाकर हत्या कर दी। तथा बचने के लिए शव को घर के पिछवाड़े में हत्या का रूप देने हेतु टांग दिया। साथ ही उक्त सबों ने सुबह आत्म हत्या कर लिये जाने की हल्ला की। इस बाबत पंचायती भी हुई किंतु सही बात को छिपाकर शव को दफना दिया। इसकी सूचना पाकर वह 17 अप्रैल को पंजाब से घर आया। खोजबीन में हत्या कर दिये जाने की जानकारी मिली। 19 अप्रैल को पलासी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
0 comments:
Post a Comment