Wednesday, April 20, 2011

बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक गिरफ्तार


अररिया : अवैध तरीके से इंदिरा आवास की राशि बिचौलियों को भुगतान करने के आरोप में मंगलवार को बैंक आफ बड़ौदा की अररिया ब्रांच के शाखा प्रबंधक अभय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अररिया प्रखंड के पोखरिया पंचायत के आधा दर्जन लाभुकों ने आरोप लगाया था कि मुखिया पति अफरोज आलम व पुत्र मिट्टू उर्फ इरफान एवं एक अन्य ने भुगतान रशीद पर छाप करवाकर घर जाने को कहा। जब लाभुकों ने बिना राशि के घर लौटने से इंकार किया तो तीनों बिचौलियों ने सात-सात हजार रुपये की मांग की। लाभुकों ने इसकी सूचना सासंद प्रदीप कुमार सिंह को दी।
इसी बीच जिला पदाधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार, बीडीओ नागेन्द्र पासवान एवं थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बैंक पहुंचकर मामले की तहकीकात की। बैंक में पहुंचे लाभुकों में सुसिया देवी, केकिया देवी, मो. मुस्ताक, जमील आदि ने अधिकारियों को घटना की जानकारी लिखित रूप से दी। प्रबंधक की गिरफ्तारी के संबंध में बीडीओ ने बताया कि प्रबंधक ने इंदिरा आवास मार्गदर्शिका का उल्लंघन किया है। उन्होंने बताया कि भुगतान पर रोक के बावजूद बैंक कर्मी लाभुकों के बीच राशि वितरित कर रही थी। वही शाखा प्रबंधक का कहना है कि जिन लोगों ने आरोप लगाया है उनलोगों का भुगतान अभी तक नही किया गया है।

0 comments:

Post a Comment