Monday, April 18, 2011

प्रखंड कार्यालय के सामने सड़क पर गिरा पेड़, यातायात हो रही बाधित


फारबिसगंज (अररिया) : बीते दिनों आये ओलावृष्टि तथा तूफान ने जहां कच्चे घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाया वहीं दर्जनों वृक्षों को भी उखाड़ फेंका है। कई मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गये। जिस कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। इसी क्रम में फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने वाली सड़क पर तूफान में एक पेड़ गिर गया है जो अब तक वहीं पड़ा है। तूफान को करीब एक सप्ताह बीत गये लेकिन पेड़ को अब तक हटाया नहीं गया है। सिर्फ पेड़ की टहनियों को काट कर हटा दिया गया तथा जैसे तैसे आवागमन हो रहा है। लेकिन पेड़ का मोटा वाला भाग अभी भी सड़क के उपर फैला हुआ है। जिस कारण बड़े वाहनों के लिये इस सड़क से गुजरना अभी भी परेशानी का कारण बना हुआ है। रात के अंधेरे में यहां से गुजरने वाले छोटे वाहनों के भी दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहतीे है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय के बाहर मोटरसाइकिल तथा चार चक्का वाहनों के साथ प्रत्याशियों की भीड़ लगी रहती है। जिस कारण वाहनों के लिये गिरे हुए पेड़ से हटकर सड़क के बगल से निकलना भी मुश्किल बना रहता है। जबकि बीडीओ व एसडीओ का आवास भी प्रखंड कार्यालय परिसर में ही है।

0 comments:

Post a Comment