Wednesday, April 20, 2011

सिकटी:द्वितीय चरण के चुनाव को ले प्रशासन मुस्तैद

सिकटी(अररिया) : द्वितीय चरण में 24 अप्रैल को प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद अंतिम चरण में है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान कराने का दावा किया है। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद भी प्रतीत होता है। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी तौकीर अकरम ने बताया कि प्रखंड में बिल्कुल निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में पंचायत चुनाव कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सारी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी चुनाव कर्मियों को बूथों पर जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य के लिए 150 गाड़ियों की आवश्यकता है। जिसमें अधिकांश की व्यवस्था कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के वाहन मालिकों की सूची तैयार की गयी है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को बारह बजे तक यदि वाहन मालिकों द्वारा वाहन जमा नहीं कराया गया तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश बीडीओ को दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी व अररिया एसपी गुरूवार को 11 बजे प्रखंड मुख्यालय में अभ्यर्थियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 189 बूथों का सत्यापन कर लिया गया है। जहां पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

0 comments:

Post a Comment