Wednesday, April 20, 2011

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध शिक्षा विभाग ने नकेल कसना शुरू कर दी है। फिलहाल अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद शर्मा ने मध्य विद्यालय भाग तुर्केली के प्रधानाध्यापक सह जिला प्राथमिक शिक्षक संध के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीएसई अहसन के पास अनुशंसा की है।
श्री शर्मा ने बताया कि अनुशासनिक कार्रवाई के बाद जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है। श्री शर्मा ने बताया कि ग्यारह अप्रैल को विद्यालय के निरीक्षण के दौरान करीब दो बजे विद्यालय पूर्णत: बंद पाया गया तथा सभी शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित थे। इस सिलसिले में श्री शर्मा ने स्पष्टीकरण पूछकर प्र.अ. अब्दुल कुद्दुस से 16 अप्रैल तक जवाब मांगा था लेकिन निर्धारित समय सीमा के बाद भी स्पष्टीकरण का जवाब श्री कुद्दुस द्वारा समर्पित नही किया गया। दूसरी ओर श्री शर्मा ने प्रखंड के अन्य कई शिक्षकों पर कार्रवाई के संकेत दिये हैं। एमडीएम पदाधिकारी के लगातार जोकीहाट दौरे से लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मचा है।

0 comments:

Post a Comment