Wednesday, April 20, 2011

मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशी परेशान


फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में पंचायती चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, गांवों में सरगर्मी बढ़ने लगी है। प्रत्याशी द्वारा वोटरों को लुभाने का प्रयास तेज कर दिये गये है। लेकिन ग्रामीण मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं। समर्थन की बात सभी प्रत्याशियों से की जा रही है। मतदाताओं द्वारा सभी प्रत्याशियों को अपना और पूरे परिवार का वोट उसे ही देने की बात कह कर आश्वस्त किया जा रहा हैं। 12 मई को फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के 32 पंचायतों में मतदान होना है। गावों में फिलहाल चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी है। लेकिन मतदाता द्वारा किसी प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कहने से बच रहे। हरीपुर पंचायत के हरीपुर चौक पर दिनेश प्रसाद नामक एक ग्रामीण ने बताया कि मुखिया-सरपंच में किस प्रत्याशी का पलड़ा भारी तो दिनेश ने कहा कि छोटे से पंचायती क्षेत्र में सभी एक-दूसरे के करीबी हैं। इसलिए खुलकर समर्थन या विरोध की बात नही कह सकता। इसी तरह सैफगंज पंचायत में एक मतदाता ने कहा इस बार भी अच्छे प्रत्याशी को चुनेंगे। नये-पुराने प्रत्याशियों का आकलन प्रक्रिया हो रहा है। लेकिन ग्रामीण मतदाता इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि अपने हीं करीबी प्रत्याशियों के समर्थन या विरोध में वे खुद पिस न जाय। बस मतदान के दिन चुप-चाप एक पर ठप्पा लगा देना है। इस स्थिति से परिचित प्रत्याशी वोट बैंक के आंकड़ों में उलझे हुए हैं।

0 comments:

Post a Comment