Monday, April 18, 2011

व्यवसायियों की प्रतिस्पर्धा में पीने वालों की बल्ले-बल्ले


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज क्षेत्र में शराब माफियाओं के बीच छिड़ी प्रतिस्पर्धा की जंग में पीने वालों की चांदी कट रही है। वहीं माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर भी छिटपुट घटनाएं शुरू हो गयी है जो भविष्य में बड़ी लड़ाई में भी तब्दील हो सकता है। शराब के ठेके के व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा अब जंग का रूप लेने लगी है। प्रतिस्पर्धा का परिणाम यह हो रहा है कि देशी-विदेशी शराब यहां कम कीमत पर पीने वालों को उपलब्ध हो रही है। सो पीने वाले छक कर पी रहे हैं। इधर उत्पाद निरीक्षक रंजन कुमार ने भी माना है कि शराब व्यवसायियों के बीच गला काट प्रतिस्पर्धा की स्थिति बनी हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह अधिक समय तक नहीं चलेगा।
गुरुवार की रात शहर के फुलवरिया हटिया स्थित एक चाय-नास्ते की दुकान में शराब बेचने के मामले को लेकर मारपीट की घटना हुई जिसमें दुकानदार जख्मी हो गया। इस प्रतिस्पर्धा के पीछे का कारण शराब व्यवसायियों का एक से अधिक गुटों में बंट जाना बताया जा रहा है जो एक-दूसरे को घाटा पहुंचाने की मंशा से काम कर रहे हैं। इस वर्ष स्थिति बदली हुई है। गला काट प्रतिस्पर्धा जंग का रूप लेने लगी है। होटलों, चाय-नास्ते की दुकानों, परचून की दुकानों में अवैध तरीके से शराब बेचने की होड़ लगी हुई है। जिस कारण इस प्रकार की दुकानों पर शराब बेचने के लिये वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी दुकानों और ठेके की सरकारी दुकानों की यही स्थिति है। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी गांवों में शराब की अधिक खपत से भी वर्चस्व का यह मामला जुड़ा हुआ है।

0 comments:

Post a Comment