फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में पिछले दिनों आये तूफान एवं ओलावृष्टि से हुए व्यापक क्षति के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से पीड़ितों में क्षोभ व्याप्त है। लोगों का कहना है कि नगर के सभी 25 वार्डो व ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान हुआ तथा सैकड़ों परिवार इससे प्रभावित हुए हैं। किंतु अब तक किसी ने सुधि नहीं ली है। इस संबंध में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि नप की ओर से वरीय अधिकारियों एवं सरकार के पास सैकड़ों परिवार के नुकसान होने की सूचना देकर राहत एवं मुआवजा की मांग की गयी है। लोगों ने सरकारी एवं जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित राहत उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने पीड़ितों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment