Monday, April 18, 2011

गैरकी में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग


अररिया : जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान को एक आवेदन सौंपकर जोकीहाट प्रखंड के गैरकी गांव के ग्रामीणों ने गांव में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है। ग्रामीणों ने मांग पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त समेत कई वरीय अधिकारियों को भी सौंपा है। उच्चाधिकारियों को भेजे गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि हाल के वर्षो में उनके गांव में लगातार चोरी, डकैती एवं लूटपाट की घटनाएं घट रही है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब जब कोई बड़ी घटना होती है तो गांव में पुलिस कैंप लगाया जाता है। लेकिन कुछ दिनों के बाद उसे हटा लिया जाता है। और पुलिस के हटते ही गांव में फिर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों का तांडव शुरू हो जाता है। ग्रामीणों ने गांव में घटी कई घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस आज तक प्रभावी ढंग से कोई कार्रवाई नहीं कर पायी है जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और ग्रामीण गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment