फारबिसगंज(अररिया) : गुरूवार की देर रात शहर के सुभाष चौक से जोगबनी जाने वाले मार्ग पर अशोक पेट्रोल पंप के समीप लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार देने से आसपास के कई घरों में शार्ट सर्किट हो गया और बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक सामान क्षतिग्रस्त हो गये।
जानकारी के मुताबिक शार्ट सर्किट के कारण एक टेलीफोन बूथ में आग लग गयी तथा एक दर्जन से अधिक घरों में इलेक्ट्रानिक सामान खराब हो गये व लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी। कई घरों में शार्ट सर्किट से आग लगने लगी लेकिन लोगों के जग जाने के कारण क्षति कम हुई। कम्यूनिकेशन में आग लगने से करीब चालीस हजार रूपये मूल्य की संपत्ति जल गयी। दुकान में रखा कम्प्यूटर का सामान सहित अन्य सामान खाक हो गया। इसके अलावा उदय आटोमोबाइल के यहां फ्रिज, टीवी, इनवर्टर, मीटर, यामहा मोटर साइकिल शोरूम के मो. आबिद सहित अरूण शर्मा, ठाकुर शर्मा, लाल शर्मा, विनोद यादव सहित दर्जन भर से अधिक लोगों के यहां विद्युत मीटर एवं इलेक्ट्रानिक सामान जल गये। सार्ट सर्किट से घरों में उठे धुएं से लोग जग गये और अफरा तफरी मच गयी। समाचार प्रेषण तक उक्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप थी।
0 comments:
Post a Comment