रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के औराही सिमराहा स्थित सदगुरु कबीर कल्याण केन्द्र में तीन दिवसीय अध्यात्म वोध महोत्सव (सत्संग) का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आचार्य श्री धर्मस्वरूप साहेब के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर श्री साहेब ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्संग जीवन का महत्वपूर्ण अंग है यह सभी के लिए आवश्यक है। सत्संग से जीवन में सद्बुद्धि का विकास होता है और इससे ज्ञान का द्वीप जलता है। वही सत्संग कार्यक्रम को लेकर बड़े-बड़े पंडाल बनाये गये है तथा रोशनी पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। इस सत्संग को सफल बनाने में महादेव यादव, गणेश यादव, दयानंद रजक सहित समस्त ग्रामीण जुटे है।
0 comments:
Post a Comment